![श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने दी सजा, पढ़िए पूरा मामला श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने दी सजा, पढ़िए पूरा मामला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/06/dinshes-chandimal-380x214.jpg)
कोलंबो: श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी के कारण एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा. उन पर आईसीसी (ICC) ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे जिससे चंडीमल ने साफ इनकार कर दिया था. अब उन्हें सुनवाई के बाद गेंद से छेड़खानी करने का दोषी पाया गया है. इस मामले में सजा के तौर पर दिनेश पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. साथ ही श्रीलंकाई कप्तान को बारबाडोस में होने वाले तीसरे वेस्टइंडीज श्रीलंका टेस्ट के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
बता दें कि आईसीसी (ICC) मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने आचार संहिता के तहत चांडीमल को अधिकतम सजा सुनाई.
BREAKING: Sri Lanka captain Dinesh Chandimal, coach Chandika Hathurusinghe and manager Asanka Gurusinha have been charged with conduct contrary to the spirit of the game after their side refused to take to the field on Saturday in St. Lucia.
➡️ https://t.co/a0fmCaI34M pic.twitter.com/LvcQNV9RUS
— ICC (@ICC) June 19, 2018
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका के दिनेश चंडीमल उस समय विवादों में आ गए जब उन्हें मैदान में गेंद पर एक पदार्थ लगाते देखा गया. चंडीमल ने पहले इस पदार्थ को जेब से निकाल कर अपने मुंह में डाला और उसके बाद उसे गेंद पर लगाने लगे.