नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जब वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे तब उन्हें नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ा था. सैमी के अनुसार वर्ष 2013 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के दौरान उन्हें कालू (Kalu) कहकर बुलाया जाता था. वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने इसे लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को उनके सामने पहुंचने से पहले माफी मांगने पड़ेगी. वहीं सैमी के इस दावे के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वे क्रिकेटर कौन हैं जिनकी बात डैरेन कर रहे हैं. सैमी के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर दो पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं जिससे पता चलता है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) उन्हें कालू कहकर बुलाते थे.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डैरेन सैमी ने 1 नवंबर वर्ष 2014 को लक्ष्मण को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि ''हैप्पी बर्थडे लक्ष्मण. याद है ' डार्क कालू'.'' साल 2013 में डैरेन सैमी डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे थे. इस टीम को अब अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से जाना जाता है. वीवीएस लक्ष्मण शुरू से ही इस टीम का हिस्सा रहे हैं. यह भी पढ़ें-वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने कहा- अब पता चला आईपीएल में मुझे कालू क्यों बुलाते थे
एक अन्य तस्वीर को इंशात शर्मा ने शेयर किया था. जिसमें डेल स्टेन, भुवनेश्वर कुमार, इंशात शर्मा और डैरेन सैमी हैं. इंशात ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं, भुवी, कालू और गन सनराइजर्स.''
उल्लेखनीय है कि डैरेन सैमी ने इससे पहले एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ज्ञान ही शक्ति है. मुझे अभी पता चला कि कालू शब्द का क्या मतलब होता है. जब मैं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलता था तो मुझे कालू नाम से बुलाया जाता था. मैं इसे जानकर मैं बहुत गुस्से में हूं. पोस्ट को वीडियो के साथ पढ़ें.