पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के टूर पर नहीं जाते हुए भारतीय सेना से जुड़ेंगे. वे कश्मीर में सेना के साथ ड्यूटी पर होंगे और एक आम जवान की तरह रहेंगे. माही एक आम सैनिक की तरह रहेंगे और रोजमर्रा के काम भी करेंगे. इंडियन आर्मी में शामिल होने से पहले धोनी ने कर्णाटक की राजधानी बेंगलुरु में ट्रेनिंग भी पूरी की. 38 वषीय धोनी पैराशूट रेजिमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) की प्रादेशिक सेना इकाई में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर मौजूद हैं. उन्हें भारतीय सेना ने 2011 में यह सम्मान दिया था.
बहरहाल, कश्मीर में सेना के साथ जुड़ने से पहले धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी और पारिवारिक जीवन के बारे में बात कर रहे हैं. वे 50 साल की उम्र के बाद की जिंदगी के बारे में बात कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
ज्ञात हो कि हाल ही में ख़त्म हुए विश्व कप के बाद धोनी के रिटायर होने के कयास लगाये जा रहे थे. मगर, पूर्व कप्तान ने खेल को अलविदा नहीं कहा, बल्कि कुछ दिनों का ब्रेक लिया और सेना में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि धोनी 2015 में एक क्वालीफाइड पैराट्रपर बने. उन्होंने आगरा स्थित ट्रेनिंग कैम्प में ट्रेनिंग के रूप में आर्मी के विमान से पांच बार पैराशूट के साथ कूद लगाई.