भारतीय टीम के पूर्व फिजियो फारहार्ट दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियो पैट्रिक फारहार्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग क्लब दिल्ली कैपिटल्स का दामन थाम लिया है. क्लब ने उन्हें अपना मुख्य फिजियो बनाया है. फारहार्ट 2019 आईसीसी विश्व कप तक भारतीय टीम के साथ थे और अब उन्होंने दिल्ली की टीम के साथ तीन साल का करार किया है.

फारहार्ट ने दिल्ली टीम के साथ करार के बाद कहा, "मैं आईपीएल में दोबारा काम करने को लेकर खुश हूं. मैं दिल्ली की टीम के साथ काम करने को लेकर लेकर उत्सुक हूं."

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड की भारत से तुलना न करें: सौरव गांगुली

दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, "पैट्रिक को अपने साथ पाकर हम खुश हैं. वह श्रेष्ठ फिजियो में से एक हैं. क्रिकेटरों के बीच उनका काफी सम्मान है. मुझे पूरा यकीन है कि पैट्रिक के आने से हमारी टीम को निश्चित तौर पर फायदा होगा."