ICC Women's T20 World Cup 2024: आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women's Cricket Team) की घोषणा हो गई है. 27 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान किया. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhan) टीम की उपकप्तान होंगी. महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरे साल आयोजन होने जा रहा है.
इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. Smriti Mandhana Stats In T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा हैं स्मृति मंधाना का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय उपकप्तान के दिलचस्प आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला छह अक्तूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अपने प्रदर्शन से एक बार फिर फैंस का दिल जीतना चाहेंगे. दीप्ति शर्मा भारत को पहली बार खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी. इस बीच दीप्ति शर्मा के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
दीप्ति शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं 15 मैच
बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 15 मैच खेले हैं. इस दौरान दीप्ति शर्मा 24.14 की औसत और 96.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन बनाई हैं. इस बीच नाबाद 49 रन दीप्ति शर्मा का हाईएस्ट स्कोर रहा है. दूसरी तरफ गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा 25.60 की औसत और 6.85 की इकॉनमी रेट के साथ 15 ही विकेट ले चुकी हैं. इस दौरान दीप्ति शर्मा का बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है.
पिछले सीजन में कुछ ऐसा रहा था दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन
पिछला टी20 वर्ल्ड कप फरवरी 2023 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था. पिछले वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. दीप्ति शर्मा ने 5 मैचों की 3 पारियों में 13.50 की औसत के साथ सिर्फ 27 रन बनाई थे. दूसरी तरफ गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 22.00 की औसत के साथ 6 विकेट लिए थे. बता दें कि पिछले सीजन में टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हारकर बाहर हो गई थी.
शानदार रहा है दीप्ति शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
दीप्ति शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल में करियर में अबतक कुल 117 मुकाबले खेली हैं. इस दौरान दीप्ति शर्मा ने 23.72 की औसत और 104.29 की स्ट्राइक के साथ 1,020 रन बटोरी हैं. इस बीच दीप्ति शर्मा ने 64 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं. दूसरी तरफ गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 18.70 की औसत के साथ 131 विकेट अपने नाम की हैं. इस बीच 10 रन देते हुए 4 विकेट दीप्ति शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.
4 अक्टूबर से अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगी टीम इंडिया
बता दें कि आगामी आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगी. इसके बाद 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और 9 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया अपना मैच खेलेगी. यह दोनों मैच भी दुबई में ही खेले जाने हैं. टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप मैच में 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा. टीम इंडिया के यह सभी ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे.