
Delhi Capitals Women (WPL) vs Mumbai Indians Women (WPL), Womens Premier League 2025 Final Match Preview: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम (WPL) के बीच आज यानी 15 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के कंधों पर हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 47 रन से हराया और फाइनल का टिकट कटा लिया जहां मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. Delhi Capitals vs Mumbai Indians, WPL 2025 Final Match Key Players To Watch Out: मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. दोनों टीमों की निगाहें जीत के साथ खिताब पर है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस को 8 मैचों में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भी 8 मैचों में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मैचों में हार मिली थी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही थी. इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.
इस सीजन में दिल्ली की तरफ से अभी तक स्पिनर जेस जोनासन और भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 11–11 विकेट लिए हैं. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को इन दोनों से सावधान रहना होगा.
दूसरी तरफ, इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन की है. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग शानदार फॉर्म में हैं. बल्लेबाजी में नेट स्कीवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने अच्छा प्रदर्शन किया है. नेट स्कीवर-ब्रंट ने 9 मैचों में 493 रन बनाए हैं, जबकि हेली मैथ्यूज ने 304 रन बनाकर टीम को मजबूती दी है. गेंदबाजी में अमेलिया केर ने 16 विकेट चटकाई है. दोनों टीमों के बीच पिछले 7 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 और मुंबई इंडियंस ने 3 मैच जीते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (DC W vs MI W Head To Head)
महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल सात टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन बार बाजी मारी हैं. यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और मुंबई इंडियंस की टीम घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करेगी.
डीसी-डब्ल्यू बनाम एमआई-डब्ल्यू डब्ल्यूपीएल 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी(DC-W vs MI-W Key Players To Watch Out): नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, मेग लैनिंग, शफाली वर्मा और जेस जोनासेन ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(DC-W vs MI-W Mini Battle): मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज शबनिम इस्माइल और डीसी-डब्ल्यू के बल्लेबाज मेग लैनिंग के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, नेट साइवर-ब्रंट बनाम जेस जोनासेन के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच फाइनल मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच फाइनल मुकाबला कहां देखें?
महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया.
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजान कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निक्की प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि.