Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women WPL 2025 Final: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच आज यानी 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों इस सीजन में तीसरी बार भिड़ेंगी. इसके पहले दोनों लीग मैच के दौरान दो बार एक-दूसरे का सामना किया था. जिसमें दिल्ली ने दोनों मैचों में बाजी मारी थी. दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सबसे ऊपर रही और सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. यह दिल्ली लगातार तीसरा फाइनल खेलने उतरेगी। जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. मुंबई अपना दूसरा फाइनल खेलेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. दोनों टीमें के पास बड़े खिलाड़ी हैं. ऐसे में कड़ी टक्कर हो सकती है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला टीम टी20 में 7 बार भिड़ी हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने 7 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि मुंबई इंडियंस को 3 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना पता चलता है की दिल्ली कैपिटल्स की टीम ज्यादा मजबूत हैं.
ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई- पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिचें बल्लेबाजी के लिए शानदार हैं. गेंदबाजों के लिए बहुत कम या बिलकुल भी मदद नहीं करती हैं. इसने 14 WPL मैचों की मेजबानी की है, जिसमें औसत पहली पारी का स्कोर 171 है. इस सीजन में तीन मैचों के बाद यह संख्या 197 तक पहुंच गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की खूब रन देखने को मिल सकते हैं. टॉस जीतने वाली फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी.
हेगले ओवल स्टेडियम में टी20 मैच के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेबोर्न स्टेडियम पर महिला प्रीमियर लीग में अब तक कुल 14 महिला प्रीमियर लीग मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 7 बार जीत हासिल की है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 171
महिला प्रीमियर लीग में ब्रेबोर्न स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर मुंबई इंडियंस महिला ने बनाया है. मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 213 रन बनाई थी. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर गुजरात जायंट्स ने बनाया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात जायंट्स 64 रन पर सिमट गई थी.
ब्रेबोर्न स्टेडियम पर सर्वोच्च व्यक्तिगत रन और विकेट किसके नाम है?
महिला प्रीमियर लीग में ब्रेबोर्न स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की सोफी डिवाइन ने बनाई हैं. सोफी डिवाइन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा इस मैदान पर सर्वोच्च गेंदबाजी रिकॉर्ड किम गार्थ के नाम है. किम गार्थ ने यूपी के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट चटकाई.
दोनों टीमों की स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधु, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, एलिस कैप्सी, तानिया भाटिया, स्नेहा दीप्ति, नंदिनी कश्यप, नल्लापुरेड्डी चरणी
मुंबई इंडियंस महिला टीम: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, सजीवन सजना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, कीर्तन बालाकृष्णन, जिन्तिमनी कलिता, परुनिका सिसौदिया, अमनदीप कौर, अक्षिता माहेश्वरी













QuickLY