Delhi Capitals vs Mumbai Indians, TATA IPL 2025 29th Match 1st Inning Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 29वां मुकाबला आज यानी 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में दिल्ली की अगुवाई अक्षर पटेल (Axar Patel) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड Live
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं जीता हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को महज एक मैच में जीत मिली हैं. इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैच खेले हैं और उसे सभी मुकाबलों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
यहां देखें दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड
INNINGS BREAK
Tilak Varma scores 59 as Mumbai Indians post 205/5 vs Delhi Capitals
— Express Sports (@IExpressSports) April 13, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से घातक बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. तिलक वर्मा के अलावा सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 41 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को स्टार युवा गेंदबाज विप्रराज निगम ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विप्रराज निगम और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. विप्रराज निगम और कुलदीप यादव के अलावा मुकेश कुमार ने एक विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 206 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर अपने खाते में दो अंक करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी: 205/5, 20 ओवर (रोहित शर्मा 18 रन, रयान रिकेल्टन 41 रन, सूर्यकुमार यादव 40 रन, तिलक वर्मा 59 रन, हार्दिक पांड्या 2 रन, नमन धीर नाबाद 38 रन और विल जैक्स नाबाद 1 रन.)
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी: (विप्रराज निगम 2 विकेट, कुलदीप यादव 2 विकेट और मुकेश कुमार 1 विकेट).












QuickLY