DC vs MI 51st IPL Match 2020: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज, मुंबई को जीत के लिए मिला 111 रन का लक्ष्य
दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 51वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 29 गेंद में 25 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
DC vs MI 51st IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 51वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 29 गेंद में 25 रन की सर्वाधिक पारी खेली. अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया.
श्रेयस अय्यर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दो गेंद में शून्य, पृथ्वी शॉ ने 11 गेंद में दो चौके की मदद से 10, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 24 गेंद में दो चौके की मदद से 21, मार्कस स्टोयनिस ने तीन गेंद में दो, शिमरन हेटमायेर ने 13 गेंद में एक चौका की मदद से 11, हर्षल पटेल ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से पांच, रविचंद्रन अश्विन ने नौ गेंद में एक छक्का की मदद से 12, प्रवीण दूबे ने 13 गेंद में नाबाद सात और कगिसो रबाडा ने सात गेंद में एक छक्का की मदद से 12 रन की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की. बुमराह ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 17 रन खर्च किए, वहीं बोल्ट ने अपने चार ओवर के कोटे में 21 रन दिए. टीम के लिए इन गेदबाजों के अलावा नाथन कुल्टर नाइल और राहुल चाहर ने भी क्रमशः एक-एक विकेट चटकाया.