DC vs LSG IPL 2025 Live Streaming: आज आईपीएल के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants IPL 2025 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने एक मजबूत टीम बनाई है जिसमें केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और मिशेल स्टार्क शामिल हैं. दूसरी ओर, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के पास एक शक्तिशाली टीम है जिसमें एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. जिनसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है. दोनों टीमें 2024 के प्रदर्शन को भूलकर इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.

यह भी पढें: Chennai Beat Mumbai, IPL 2025 3rd T20 Match Scorecard: 'महामुकाबले' में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से रौंदा, रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक; यहां देखें CSK बनाम MI मैच का स्कोरकार्ड

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला आज यानी 24 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथे मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 के चौथे मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स टीम: केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, करुण नायर, मोहित शर्मा, दुशमंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकांडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल। विप्रज निगम, माधव तिवारी

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आरएस हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, एडेन मार्कराम, अवेश खान, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी