DC vs GT, IPL 2024 40th Match Records and Approaching Milestones: दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 40वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. इससे पहले अभी तक केवल एक ही मैच दिल्ली में खेला गया है. Shubman Gill Stats Against DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़े
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था. अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स एक और मैच जीतकर टॉप 4 में जाने की रास्ते खुले रखना चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है.
फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, खासकर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लगातार विरोधी टीमों के खिलाफ जमकर रन बना रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने पहले शानदार गेंदबाजी की थीं. स्पिन में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम से गुजरात टाइटंस के खिलाफ अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 126.78 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए. इस बीच 36 रन अक्षर पटेल का सर्वोच्च स्कोर रहा हैं. अक्षर पटेल के अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 मैच खेले हैं और 59 की औसत और 147.50 की स्ट्राइक रेट से 59 रन उनके बल्ले से निकले हैं. गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 मैचों में 19 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट चटकाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम पर कुल 78 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम 32 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और 44 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मैच टाई रहा है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. यहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मैच खेला है. उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत मिली थी. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन रहा है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 1500 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 25 रनों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को 150 छक्कों तक पहुंचने के लिए आठ छक्कों की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 200 चौके तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की आवश्यकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज राहुल तेवतिया को 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 26 रन और चाहिए.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर ललित यादव को 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के घातक बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 450 चौके तक पहुंचने के लिए नौ और चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 150 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए पांच विकेट की दरकार है.