DC vs CSK 34th IPL Match 2020: शारजाह में शिखर धवन का धमाका, दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया

शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के 34वें मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी सातवीं सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली की टीम ने चेन्नई द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में पांच के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

शिखर धवन (File Photo)

DC vs CSK 34th IPL Match 2020: शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 34वें मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी सातवीं सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली की टीम ने चेन्नई द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में पांच के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 58 गेंद में नाबाद 101 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. धवन ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया.

शिखर धवन के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने दो गेंद में शून्य, अजिंक्य रहाणे ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से आठ, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 23, ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने 14 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 24, विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने सात गेंद में चार और अक्षर पटेल ने पांच गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली. चेन्नई के लिए आज तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 18 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. चाहर के अलावा शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और सैम कुरेन ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें- RR vs RCB 33rd IPL Match 2020: AB de Villiers की तूफानी पारी, बैंगलोर ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

इससे पहले आज शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 47 गेंद में 57 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. डु प्लेसिस ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्का लगाया.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत फाफ डु प्लेसिस के साथ इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन ने की. सैम कुरेन तीन गेंद में बिना खाता खोले तुषार देशपांडे का शिकार बनें. चेन्नई की टीम के लिए आज शेन वॉटसन ने 28 गेंद में छह चौके की मदद से 36, विकेटकीपर खिलाड़ी एवं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांच गेंद में तीन, अंबाती रायडू ने 25 गेंद में एक चौका और चार छक्के की मदद से नाबाद 45 और रवींद्र जडेजा ने 13 गेंद में चार छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने किया स्पष्ट, Steve Smith बनें रहेंगे टीम के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 44 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. नॉर्टजे के अलावा टीम के लिए तुषार देशपांडे और कगिसो रबाडा ने भी क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. देशपांडे ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 39 रन खर्च किए, वहीं रबाडा ने अपने चार ओवरों के कोटे में 33 रन लुटाए.

Share Now

संबंधित खबरें

Shaban Moon Sighting 2026 in KSA and UAE: सऊदी अरब और UAE में नहीं दिखा शाबान का चांद, 20 जनवरी से शुरू होगा पाक महीना

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\