WPL 2025 Playoffs Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 11 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला मंगलवार, 11 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस हार के साथ मुंबई इंडियंस ने फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका गंवा दिया. वहीं, आरसीबी के लिए यह जीत पांच लगातार हार के बाद एक सांत्वना भरी रही, जिससे उन्होंने अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहने से बचाव कर लिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 199 रन दिए और सिर्फ तीन विकेट ही चटका सकी. आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार 53 रन (37 गेंद) की पारी खेली, जबकि एलिस पेरी ने नाबाद 49 रन (38 गेंद) बनाए. रिचा घोष (22 गेंदों में 36 रन) और जॉर्जिया वेयरहैम (10 गेंदों में नाबाद 31 रन) ने भी तेज़तर्रार पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. यह भी पढ़ें: विमेंस प्रीमियर लीग में नैट स्किवर-ब्रंट का ऑरेंज कैप, तो हेली मैथ्यूज का पर्पल पर कब्ज़ा, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 188 रन पर सिमट गई. नेट स्किवर-ब्रंट ने 35 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाया। स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि एलिस पेरी और किम गार्थ ने दो-दो विकेट लिए.
अंक तालिका की स्थिति
लीग चरण के समापन के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) दोनों ने आठ में से पांच मैच जीते और 10 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं। हालांकि, दिल्ली ने बेहतर नेट रन रेट (+0.396) के आधार पर पहले स्थान पर रहते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट +0.192 रहा. गुजरात जायंट्स ने आठ में से चार मैच जीतकर आठ अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई. आरसीबी और यूपी वॉरियर्स ने क्रमशः छह-छह अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
विमेंस प्रीमियर लीग प्लेऑफ शेड्यूल
| तारीख | मुकाबला | स्थान | समय |
|---|---|---|---|
| 13 मार्च | मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (एलिमिनेटर) | ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई | शाम 7:30 बजे |
| 15 मार्च | दिल्ली कैपिटल्स बनाम एलिमिनेटर की विजेता (फाइनल) | ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई | शाम 7:30 बजे |
मुंबई इंडियंस अब 13 मार्च (गुरुवार) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर में भिड़ेगी. इस मुकाबले की विजेता टीम 15 मार्च (शनिवार) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी.
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
भारत में डब्ल्यूपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी. स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट के अनुसार, एलिमिनेटर की लाइव कवरेज शाम 6:00 बजे से शुरू होगी, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा.













QuickLY