डेविड वार्नर (Photo Credits: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बिग बैश लीग में एक अनोखे अंदाज से एंट्री ली हैं. बिग बैश लीग में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वार्नर ने हेलीकॉप्टर के जरिए शानदार एंट्री ली हैं. डेविड वार्नर इस समय खेली जा रही इस लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और टीम का अगला मैच सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ है.
Dave Warner.
In a Helicopter.
Arriving at the SCG.
Here's how it happened. @davidwarner31 @ThunderBBL @scg #BBL13 pic.twitter.com/v7QRCkauH5
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024











QuickLY