![बेटी जीवा के साथ काले चश्मे में दिखे धोनी, उनके फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर की शानदार तस्वीर बेटी जीवा के साथ काले चश्मे में दिखे धोनी, उनके फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर की शानदार तस्वीर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/2019-07-30-380x214.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम के लिए सीमित ओवरों में बल्लेबाजी के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और उनकी बेटी जीवा (Ziva) की एक तस्वीर इंस्टाग्राम साइट पर उनके फैन क्लब द्वारा सोमवार को अपलोड किया गया. इस तस्वीर में धोनी और उनकी बेटी जीवा काले चश्मे में बैठे दिखाई दे रहे हैं. फैन क्लब द्वारा फोटो के कैप्शन में लिखा गया, 'डैडी और बेटी हमें दिन की सबसे अच्छी तस्वीर दे रही है!'
बता दें कि धोनी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को उपबल्ध नहीं बताया था, जिसके बाद टीम में उनका चयन नहीं किया गया. इस फैसले के बाद धोनी ने अपने अगले दो महीने सेना के साथ बिताने का निर्णय लिया.
धोनी का सेना के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. बता दें कि धोनी सेना की टेरीटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजीमेंट में ऑनरेरी रैंक लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं. धोनी ने काफी समय पहले अपनी रेजीमेंट के साथ ट्रेनिंग करने और समय बिताने का वादा किया था, लेकिन अपनी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के चलते धोनी अपनी रेजीमेंट के साथ ट्रेनिंग करने का समय नहीं निकाल पा रहे थे.
बता दें की धोनी को साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक सौंपी गई थी. तब से केवल एक बार उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था. धोनी अगस्त 2015 में आगरा के पैरा प्रशिक्षण स्कूल में स्पेशल फोर्स के साथ एक महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने पैराट्रूपर के तौर पर पास होने के लिए पांच पैरा जंप भी पूरे किए थे. इस दौरान धोनी ने पांचवीं जंप 1250 फीट ऊपर से लगाई थी.