Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Match Scorecard: राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 62वां मुकाबला 20 मई( मंगलवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. वही, चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन के लीग चरण के मैच खत्म होने वाले हैं. तीन टीमें - गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स - प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. केवल एक स्लॉट बचा है, और दो दावेदार मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स हैं. इस मैच का प्लेऑफ में कोई बदलव नही होने वाला हैं. यह भी पढ़ें: आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
राजस्थान ने जीता टॉस
🚨 Toss 🚨 @rajasthanroyals won the toss and elected to field against @ChennaiIPL
Updates ▶️ https://t.co/hKuQlLxjIZ #TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/TW5zGgi6SA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल
Match 62.RR XI: Y.Jaiswal, V.Suryavanshi, S.Samson (wk/c), R.Parag, D.Jurel, S.Hetmyer, W.Hasaranga, K.Maphaka, Y.Singh, T.Deshpande, A.Madhwal. https://t.co/hKuQlLxjIZ #CSKvRR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद
Match 62. CSK XI: A.Mhatre, D.Conway, U.Patel, R.Jadeja, D.Brevis, S.Dube, M.S.Dhoni (wk/c), R.Ashwin, N.Ahmad, A.Kamboj, K.Ahmed https://t.co/hKuQlLxjIZ #CSKvRR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड













QuickLY