CSK vs MI T20 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
चेन्नई सुपर किंग्स बनम मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2025 3rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का दूसरा मुकाबला आज यानी 22 मार्च चेन्नई सुपर किंग क्रिकेट टीम (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम (MI) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की कमान एक मैच के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. CSK vs MI IPL 2025 Mini Battle: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल मुकाबले में रोमांचक मिनी बैटल्स में ये खिलाड़ी कर सकते हैं मैच का रुख तय

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच को जीतकर टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज करने का प्रयास करेगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों ने पिछले सीजन में मिला जुला प्रदर्शन किया था. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड (CSK vs MI Head To Head Record)

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 37 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. इन मुकाबलों में 20 मैच मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किए हैं और 17 मैच में चेन्नई सुपर किंग को जीत मिली है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 ही मैच खेला गया था. उस मुकाबले मे रोहित शर्मा के शतक के बाद भी चेन्नई सुपर किंग ने 20 रन से जीत दर्ज की थी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग के इन खिलाड़ियों ने मचाई तबाही

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 39.67 की औसत और 143.37 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 पारियों में 3 अर्धशतक की बदौलत 768 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविंद्र जडेजा 24 पारियों में 310 रन और 31 पारियों में 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 34 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 29.87 की औसत और 129.29 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 15 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 340 रन बनाए हैं. इसी तरह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 16 पारियों में 210 रन और 12 पारियों में 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल इतिहास में एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 85 मैच खेले हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 36 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 71 मैच खेले हैं, जिसमें से 50 जीते हैं और 21 में शिकस्त झेली है. मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर 15 मैच खेले हैं, जिसमें 8 में जीत और 7 में हार मिली है.