CSK vs MI 41st IPL Match 2020: शारजाह में Kieron Pollard ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 41वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

केरन पोलार्ड (Photo Credits: File Photo)

CSK vs MI 41st IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 41वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो चेन्नई का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. हाल यह है कि चेन्नई की टीम अपने 10 मुकाबलों के बाद सात हार और महज तीन जीत के साथ 6 (-0.463) अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर स्थित है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस के बारे में तो मुंबई की टीम हर साल की तरह इस साल भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. मुंबई की टीम ने इस सीजन में अबतक जहां अपने नौ मुकाबलों में छह जीत हासिल किए हैं, वहीं टीम को अबतक महज तीन हार का सामना करना पड़ा है. टीम मौजूदा समय में 12 (+1.201) अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर स्थित है.

टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: सैम कुरैन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, नारायण जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रितुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, जोश हेजलवुड और इमरान ताहिर.

मुंबई इडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

Share Now

संबंधित खबरें

MS Dhoni Ranchi Home Eviction Notice: रांची के घर से बेदखल होंगे एमएस धोनी? हाउसिंग बोर्ड नोटिस भेजने का किया फैसला, जानिए क्या है पूरा माजरा

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

WTC 2025 Final Scenario: अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर अपने नाम कर ली टेस्ट सीरीज, जानें फिर क्या होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल का पूरा समीकरण

\