नई दिल्ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर (KKR) की टीम की हालत खराब हो गई है. खबर लिखे जाने तक 16 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. हैरी गर्ने 0* और आंद्रे रसेल 22* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. क्रिस लिन को दीपक चाहर ने 0 रन पर आउट किया तो वहीं नरेन को हरभजन (Harbhajan Singh) ने आउट कर शुरूआती झटका दिया. इसके बाद नीतिश राणा और रॉबिन उथप्पा को दीपक चाहर ने आउट कर केकेआर को मुसीबत में डाल दी.
दोनों टीमें अपने पिछले मैच में जीत हासिल कर चुकी हैं. कोलकाता ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. यह भी पढ़े-CSK vs KKR, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
VIDEO: @msdhoni faster than Broadband internet?
▶️▶️https://t.co/wCT5EZh54t … #CSKvKKR pic.twitter.com/vOla9S9nmY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 19 रन पर आउट हुए. इमरान ताहिर (Imran Tahir) की गेंद को खेलने की कोशिश में शुभमन गिल (Shubhman Gil) पूरी तरह चकमा खा गए. गेंद बेट और पैड्स के बीच से निकली और धोनी (MS Dhoni) ने गिल को स्टंप्स आउट कर दिया. एमएस धोनी की इस स्टंपिंग की जमकर तारीफ हो रही है. शुभमन गिल महज 9 रन बनाकर धोनी की स्टंपिंग के शिकार हुए.
Wicket No.2 for Imran Tahir.
The @ChennaiIPL are on a roll here as the #KKR are reduced to 47/6 in 10.1 overs. pic.twitter.com/7PYR9bdnGo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
गौरतलब है कि आईपीएल (IPL 2019) में दोनों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 21 मैच खेले हैं. इनमें से चेन्नई ने 12 और कोलकाता ने 8 जीते हैं. एक मुकाबला रद्द हो गया था. एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई (CSK) के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस मैदान पर पिछले 5 मैच से अजेय है.