CSK vs GT, IPL 2024 7th Match Stats And Record Preview: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा हमेशा से देखने को मिला है. इस मैदान पर सीएसके के गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुश्किल का सबब बनते रहे हैं. इस मैच के दौरान दो नए कप्तान शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी.
IPL 2024, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन सातवां मुकाबला आज यानी 26 मार्च को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस दौरान दो नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी. यह मुकाबला शाम 7:30 से खेला जाएगा. Shubman Gill Stats Against CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़े
इस मुकाबले में दो युवा कप्तानों के बीच अपने को बेस्ट साबित करने की जंग देखने को मिलेगी. शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ को अपने-अपने पहले मैच में जीत मिली है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुजरात टाइटंस को हराना आसान नहीं होगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तोगुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 5 बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, सीएसके के खाते में 2 जीत आई हैं.
चेपॉक में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक 65 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 46 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं, जबकि टीम को 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 1 मैच सीएसके ने सुपर ओवर में जीता है. चेन्नई ने चेपॉक में पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 मैच जीते हैं. जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने चेपॉक में 1 मैच खेला है और इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए चार और छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अपना 50वां मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 100 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की दरकार है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी को 350 चौके तक पहुंचने के लिए एक चौके की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर मोईन अली को 100 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर डेरिल मिशेल को 100 कैच तक पहुंचने के लिए तीन और कैच की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर महेश थीक्षाना को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए दो और विकेट की आवश्यकता है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 4500 रन तक पहुंचने के लिए 73 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 200 चौके तक पहुंचने के लिए 12 चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज साई सुदर्शन को 100 चौके तक पहुंचने के लिए छह और चौकों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के युवा गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 150 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 450 चौके तक पहुंचने के लिए नौ और चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 450 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच और छक्कों की जरूरत है.