CSK Road To Final: एमएस धोनी के लिए आसान नहीं रहा चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में पहुंचाना, यहां जानें कैसा रहा इस सीजन में सीएसके का सफर
आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर बाजी अपने नाम कर ली थी, लेकिन क्वालीफायर-1 में तस्वीर पूरी तरह से बदल गई और माही की सेना ने गुजरात टाइटंस को शिक्सत देकर फाइनल में जगह बना लिया.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi) में खेला गया. क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.
साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके 41 वर्षीय एमएस धोनी की अगुवाई में 11वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब 28 मई को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का सफर काफी दिलचस्प रहा हैं. IPL 2023 Final: एमएस धोनी से लेकर सुरेश रैना तक, इन धुरंधरों ने खेला हैं सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल; यहां देखें पूरी लिस्ट
पिछले कुछ दिनों पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा था कि एमएस धोनी जिस चीज को छू लेतें हैं उसे सोना बना देते हैं. आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की शानदार सफलता की असली वजह है एमएस धोनी के अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताना. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने पूरा सीजन एक टीम होकर गेम खेला है.
चेन्नई सुपर किंग्स का फाइनल में पहुंचने का सफर कुछ ऐसा रहा
पहला मैच: सीएसके बनाम गुजरात
आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया.
दूसरा मैच: सीएसके बनाम लखनऊ
आईपीएल के 16वें सीजन के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी की. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रन से मुकाबला जीत लिया.
तीसरा मैच: सीएसके बनाम मुंबई
आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत का लय बरकरार रखा. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया.
चौथा मैच: सीएसके बनाम राजस्थान
आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 3 रन से चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर एक रोमांचक मुकाबला जीत लिया.
5वां मैच: सीएसके बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ सीएसके ने एक बार फिर शानदार वापसी की.
6वां मैच: सीएसके बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद
आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा.
7वां मैच: सीएसके बनाम कोलकाता
आईपीएल के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया.
8वां मैच: सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया था. राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबलवा 32 रन से जीत लिया.
9वां मैच: सीएसके बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया.
10वां मैच: सीएसके बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल के 45वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीमों के 1-1 अंक मिले.
11वां मैच: सीएसके बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल का 49वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया.
12वां मैच: सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया.
13वां मैच: सीएसके बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच को कोलकाता ने 6 विकेट से जीत लिया.
14वां मैच: सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल के 67वें यानी लीग में खेले इस टीम ने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हरा दिया और इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.
क्वालीफायर-1
आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
फाइनल मुकाबला
आईपीएल 2023 की ट्रॉफी उठाने के लिए गुजरात टाइटंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मकुाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने 11वीं बार फाइनल में जगह बनाई है.