2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद खेल अलविदा कह सकते हैं ये बड़े खिलाड़ी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप साल 2019 में इंग्लैंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड में आखरी बार वर्ल्डकप साल 1999 में हुआ था. उस वक्त स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब जीता था. बहरहाल, अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आईसीसी ने अगले विश्व कप को 10 टीमों तक सीमित रखा है.

विश्व कप में इस बार एशिया की 5 टीमें शामिल हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. इस वर्ल्ड कप में कई ऐसे खिलाडी भी खेलेंगे जो 2019 वर्ल्ड कप के बाद शायद खेल को अलविदा कह देंगे. आइए नजर डाल लेते हैं ऐसे ही कुछ खिलाडियों पर.

फैफ डु प्लेसी:

(Photo:Getty Images)

फैफ दक्षिण अफ़्रीका टीम के कप्तान है. वह कुछ दिनों पहले ही 2019 वर्ल्ड कप के बाद खेल को अलविदा कहने के संकेत भी दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वह 2019 वर्ल्ड कप तक सभी फॉर्मेट में खेलेंगे और फिर अलविदा कह देंगे. डु प्लेसी को तेज रन बनाने के लिए जाना जाता हैं.

मैच- 117 औसत- 44.68 रन-4959 शतक- 9

डेल स्टेन:

(Photo: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को परेशान किया हैं मगर पिछले कुछ दिनों से चोट की वजह से टीम से बाहर है. वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम के मौजूदा गेंदबाज रबाडा और क्रिस मौरिस शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. इसके आलावा 2019 वर्ल्ड कप तक स्टेन की उम्र भी 36 के करीब होगी.

मैच- 116 विकेट-180 औसत-26.62

क्रिस गेल:

(Photo: Getty Images)

वेस्टइंडीज़ के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को हर क्रिकेट प्रेमी जनता है. भारत में भी उनके लाखों फैन्स है. 2019 का वर्ल्ड कप गेल का 5वां वर्ल्ड कप होगा. यह उनका आखरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है. 2019 में वो 39 साल के हो जाएंगे.

मैच- 281 औसत- 37 रन-5791 शतक- 23

 

एमएस धोनी:

(Photo:Getty Images)

2019 विश्व कप भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है. 2004 में अपना पहला मैच खेलने वाले धोनी क्रिकेट के मैदान में वह सब कुछ हासिल किया है जो हर खिलाडी की चाहत होती है. उन्होंने दिसम्बर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

धोनी अच्छे बल्लेबाज तो है ही मगर वह एक शानदार विकेटकीपर हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी 20 और आईसीसी वर्ल्ड कप जीता है. उन्ही की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में चैंपियंस ट्राफी भी अपने नाम की. 2019 में वो 37 साल के हो जाएंगे और शायद यह उनका आखरी विश्वकप होगा.

मैच- 318 औसत- 51 रन-9967 शतक- 10