क्रिकेट रिकॉर्ड 2018: ये हैं T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टॉप 5 गेंदबाज
कुलदीप यादव, राशिद खान और एंड्रयू टाई (Photo Credit: Getty Image)

साल 2018 के खत्म होने में महज कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. लेकिन ये साल कई मायनों में बेहद ही खास रहा. उनमें से एक क्रिकेट. क्रिकेट के लिहाज से 2018 को काफी याद किया जाएगा क्योंकि इस दौरान कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए गए. जी हां, बता दें कि 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा अगर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव पांचवें और युजवेंद्र चहल सातवें स्थान पर रहे. चलिए अब बिना किसी लाग लपेट के आपको उन पांच टॉप गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए.

कुलदीप यादव:

भारतीय क्रिकेट टीम में शुरुआती दौर से ही शानदार छाप छोड़ने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वर्ष 2018 के दौरान मात्र 9 मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट झटके. इस दौरान यादव का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 5/24 रहा. आपको बता दें कि कुलदीप यादव वर्ष 2018 के दौरान एक पारी में 5 और एक बार 4 विकेट लेने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट खेलते हुए आया हार्टअटैक, 24 साल के खिलाड़ी की हुई मौत

राशिद खान:

अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) स्पिनर के तौर पर जाने जाते हैं. खान ने साल 2018 में खेले मैचों के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरत में डाल दिया है दरअसल, राशिद खान ने मात्र 8 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 8.68 के औसत से 22 विकेट लिए. बता दें कि राशिद खान ने दो बार पारी में चार विकेट झटके और उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 4/12 रहा. इसी के साथ राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.

बिली स्टैनलेक:

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बिली स्टैनलेक (Billy Stanlake) को कई मैचों के दौरान गेम चेंजर के रुप में भी देखा गया है. जब-जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पर संकट के बादल छाए इस गेंदबाज ने टीम को उबारने का काम किया है. बता दें कि बिली ने साल 2018 के दौरान 16 मैच खेले. इसमें उन्होंने 18.40 की औसत से 25 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया. गौरतलब है कि स्टैनलेक ने एक बार पारी में चार विकेट भी लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/8 रही.

यह भी पढ़ें- IND VS AUS: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घरेलु क्रिकेट में सैकडों रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को मिला मौका

शादाब खान:

पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान (Shadab Khan) भी इस सूची में न सिर्फ अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे बल्कि उन्होंने अपनी ताबड़-तोड़ गेंदबाजी से खूब तारीफें भी बटोरी. जी हां, बता दें कि शादाब खान बतौर स्पिनर मशहूर हैं. उन्होंने 19 मैचों में 17.42 की औसत से 28 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे.

एंड्रयू टाई:

वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे टॉप पर रहा. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने सबसे ज्यादा 19 मैचों में 18.93 की औसत से 31 विकेट लिए. और इसी के साथ वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे. उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया.