Coronavirus: बीसीसीआई ने इनोवेटिव तरीके से दी इस घातक बिमारी से बचने की सलाह
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: BCCI)

नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की कहर से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश दिया है. इसी कड़ी में देश में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कोरोना से बचाव का संदेश दिया है. बोर्ड ने इसे कोरोना के प्रति जंग में एक दोस्ताना सलाह करार दिया है. बोर्ड ने अपने इस संदेश की कवर फोटो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की रखी है. जिसमें वो काफी गंभीर नजर आ रहे हैं.

बात करें देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में तो देश में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं गुरुवार यानि आज इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से एक-एक शख्स की मौत हुई है. मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए चार्ट में गोवा पहली बार दिखा और वहां संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: धोनी का पैर छूने के लिए CSK के प्रैक्टिस मैच में घुसा फैन, देखें वीडियो

वहीं बात करें भारत के अलावा विश्वभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में तो बीते बुधवार तक कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में 19,246 लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप में कोरोना वायरस महामारी के 2,26,340 मामले सामने आ चुके है जबकि इससे 12,719 लोगों की मौत हुई. दिसंबर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 427,940 मामले दर्ज किए गए.