नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में बीसीसीआई (BCCI) ने एक वीडियो अपने आधाकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और सचिन तेंदुलकर जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी लोगों को मौजूदा हालात को देखते हुए मास्क पहनने का कारण बता रहे हैं. इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि आप घर पर ही कैसे मास्क बना सकते हैं. वीडियो में बताया गया है कि सरकार द्वारा जारी किए आरोग्य सेतु एप पर जाकर आप मास्क बनाने की विधि सीख सकते हैं.
बात करें देश के मौजूदा हालात के बारे में तो इस महामारी की चपेट में अबतक 14378 लोग आ चुके हैं, वहीं 480 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह कि 1992 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 11906 है.
यह भी पढ़ें- जब सहवाग के मोड़ में आ गए थे राहुल द्रविड़, महज इतने गेंदों में मारी थी फिफ्टी, देखें वीडियो
इसके अलावा कोविड-19 (Coronavirus) से दुनियाभर में 22 लाख से अधिक संक्रमणों के साथ शुक्रवार को इससे होने वाली मौतों की संख्या 150,000 का आंकड़ा पार कर गई थी. वहीं इस महामारी से संयुक्त रूप से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अपने सामूहिक प्रयासों को तेज कर दिया है.
#TeamIndia is now #TeamMaskForce!
Join #IndiaFightsCorona and download @mygovindia's @SetuAarogya mobile application 📱@PMOIndia @narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/M06okJhegt
— BCCI (@BCCI) April 18, 2020
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में इसके कुल 683,000 मामले होने के साथ ही इससे हुई मौतों की संख्या 34575 है. वहीं इटली में 22,745 मौतें हुईं हैं और स्पेन में 19,613 मौतें हो चुकी हैं. फ्रांस और ब्रिटेन ने भी 10,000 से अधिक मौतें होने की रिपोर्ट दी है.