नई दिल्ली, 25 दिसम्बर : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma), अबे कुरुविला (Abe Kuruvilla)और और देबाशीष मोहंती (Debashish Mohanty) को सीनियर नेशनल चयन पैनल में शामिल किया गया है और अब वे सरनदीप सिंह, जतीन परांजपे और देवांग गांधी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस साल सिंतबर में खत्म हो गया था. बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा कि चेतन, कुरुविला और मोहंती पूर्व भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी और तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के साथ जुड़ेंगे, जिन्हें मार्च में चयनकर्ता के रूप में चुना गया था.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, " समिति ने सीनियर के आधार पर (कुल टेस्ट मैचों की संख्या) पुरुष सीनियर क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के लिए चेतन शर्मा के नाम की सिफारिश की थी. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवार की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई से सिफारिश करेगी." यह भी पढ़ें : खेल की खबरें | सिडनी में हालात नहीं सुधरने पर मेलबर्न में होगा तीसरा टेस्ट : क्रिकेट आस्ट्रेलिया
सीएसी में मदन लाल, रूद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं. समिति ने सीनियर चयन समिति के तीन सदस्यों को चुनने के लिए गुरुवार को आनलाइन उनका साक्षात्कार लिया.