चहल ने कप्तान कोहली और केएल राहुल को किया ट्रोल, कहा- दोनों स्टार खिलाड़ी मेरे 'अपर कट' को करते हैं कॉपी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में जहां मेजबान टीम को एक ओवर शेष रहते छह विकेट से मात दी थी, वहीं दूसरे मुकाबले में विराट सेना ने न्यूजीलैंड की टीम को 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से करारी मात दी थी.

लोकेश राहुल, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Twitter/Yuzvendra Chahal)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में जहां मेजबान टीम को एक ओवर शेष रहते छह विकेट से मात दी थी, वहीं दूसरे मुकाबले में विराट सेना ने न्यूजीलैंड की टीम को 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से करारी मात दी थी. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम में विकेटकीपिंग के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में दोहरी भूमिका अदा कर रहे लोकेश राहुल ने अपने बल्ले से कई दर्शनीय शॉट लगाए हैं, वहीं भारतीय टीम के सदाबहार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली ने भी शुरूआती दो मैचों में कई दर्शनीय शॉट लगाए हैं.

इस T20 सीरीज के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने कीवी गेदबाजों की अबतक जमकर धुनाई की है साथ ही मैदान के चारो तरफ कई दर्शनीय शॉट भी लगाए हैं. मैच के दौरान लोकेश राहुल और विराट कोहली को कई बार अपर कट लगाते हुए भी देखा गया. मैच के बाद टीम इंडिया में अपने हसमुख अंदाज के लिए मशहुर युजवेंद्र चहल ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब वे मेरे शॉट की कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे, बुरा नहीं है युवाओं आगे बढ़ते रहो.'

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने पोलार्ड के बल्ले के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, कप्तान विराट कोहली ने उड़ाया मजाक

बता दें कि इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज दोपहर 12.20 से हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क स्टेडियम (Seddon Park Stadium) में खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए 11.50 पर आएंगे. टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथों में है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं, वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 1st ODI Likely Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\