Sachin Tendulkar Birthday Special: क्रिकेट जगत में 'क्रिकेट के भगवान' नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बारे में कौन नहीं जानता है. इस महान बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट करियर में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो उन्होंने हासिल न किया हो. सचिन का बल्ला देश ही नहीं विदेशों में भी जमकर गरजा है, और इनकी प्रतिभा का लोहा हर जगह सभी लोग मानते है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के जीवन और क्रिकेट करियर पर कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री भी बनी हैं. इसी कड़ी में आज हम सचिन द्वारा खेले गए उनकी पांच शानदार पारियों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
1- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 में सचिन तेंदुलकर ने विश्व की मजबुत गेंदबाजी के सामने वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था. बता दें की सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाते हुए मात्र 147 गेदों में 200 रनों की नाबाद साहसिक पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने अफ्रीका के सामने 401 रनों का पहाड़ सरिका स्कोर खड़ा कि था. जवाब में मेहमान टीम 42.5 ओवरों में 248 रनों पर आल ऑलआउट हो गई थी. इस तरह से भारतीय टीम इस मैच को 153 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही थी.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम का ये खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से विश्व कप के लिये सलाह लेना चाहता
2- सचिन तेंदुलकर की महानतम पारियों में एक 2003 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ महज 75 गेंदों में 98 रनों की खेली गई शानदार पारी कौन भूल सकता है. जी हां सचिन ने अपने इस पारी में 12 चौके और एक छक्के की मदद से यह पारी खेली थी. सचिन की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम पाकिस्तान द्वारा दिए गए 273 रन को प्राप्त कर लिया था.
3- 22 अप्रैल 1998 में शारजाह स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन द्वारा खेली गई 143 रनों की शानदार पारी को सचिन की शानदार पारियों में एक माना जाता है. हालांकि भारत यह मैच 26 रनों से हार गया था. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 131 गेंदों का सामना करते हुए 143 रनों की साहसिक पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें- World Cup 2011 के 8 साल: भावुक सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया बेहद खास वीडियो, कोहली की टीम से जताई ये अपेक्षा
4- 24 अप्रैल 1998 में कोका कोला कप के दौरान रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी मात दिया था. इस जीत में सचिन तेंदुलकर ने चार चौके और तीन छक्के की मदद से 134 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.
5- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 रन के जवाब में सचिन द्वारा खेले गए 175 रनों की साहसिक पारी को भी इनकी महानतम पारियों में से एक माना जाता है. बात दें की इस अहम मैच में सचिन 175 रनों की शानदार पारी खेलकर क्लाइंट मैके का शिकार बनें. भारतीय टीम सचिन की इस पारी के बदौलत भी जीत नहीं दर्ज कर पाई और टीम को तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- मुंबई: सचिन तेंदुलकर ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से की मुलाकात, राजनीतिक बाजार हुआ गर्म
इन पारियों के अलावा भी सचिन तेंदुलकर ने ऐसी कई यादगार पारियां देश के लिए खेली हैं जो भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम साबित हुई हैं.