Big Bash League: बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं युवराज सिंह :रिपोर्ट

युवराज सिंह की कोशिश बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने की है और वह इसी कारण आस्ट्रेलिया में क्लब की खोज कर रहे हैं. सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज के मैनेजर जेसन वार्न ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी आने वाली गर्मियों में बीबीएल में मौके की तलाश में हैं.

युवराज सिंह (Photo Credits: File Photo)

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कोशिश बिग बैश लीग (Big Bash League) (बीबीएल) में खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने की है और वह इसी कारण आस्ट्रेलिया में क्लब की खोज कर रहे हैं. सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज के मैनेजर जेसन वार्न (Jason warne) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी आने वाली गर्मियों में बीबीएल में मौके की तलाश में हैं. उन्होंने साथ ही कहा है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) युवराज को बीबीएल में क्लब खोजने में मदद करने को तैयार है.

जेसन ने कहा, "हम सीए के साथ मिलकर उनके लिए क्लब ढूंढ़ रहे हैं." इस साल बीबीएल का 10वां सीजन खेला जाएगा, लेकिन अभी तक इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं खेला है क्योंकि बीसीसीआई खिलाड़ियों को तब तक आईपीएल के बाहर विदेशी लीगों में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं देता जब तक खिलाड़ी संन्यास न ले ले. यह भी पढ़े: बीबीएल में न्यूजीलैंड टीम को शामिल किया जाये: मैकुलम

युवराज ने हालांकि संन्यास ले लिया है और वह आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं. इसलिए वह विदेशी लीग खेलने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने ग्लोबल टी-20 लीग और अबु धाबी में टी-10 लीग में शिरकत की थी.

Share Now

\