Close
Search

PAK vs BAN 2025, Gaddafi Stadium Pitch Stats & Records: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच से पहले जानिए गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

गद्दाफी स्टेडियम को पहले लाहौर स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, वर्ष 1959 में स्थापित किया गया था और यह पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित है. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 27,000 है। यहां दो प्रमुख छोर पवेलियन एंड और कॉलेज एंड हैं. यह स्टेडियम न केवल क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि हॉकी जैसे अन्य खेलों की मेज़बानी भी करता है.

क्रिकेट Viral Video: पिकनिक मनाने जंगल पहुंचे लोगों के बीच अचानक आ गया हाथी, डर के मारे इधर-उधर भागने लगे पर्यटक
Close
Search

PAK vs BAN 2025, Gaddafi Stadium Pitch Stats & Records: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच से पहले जानिए गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

गद्दाफी स्टेडियम को पहले लाहौर स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, वर्ष 1959 में स्थापित किया गया था और यह पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित है. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 27,000 है। यहां दो प्रमुख छोर पवेलियन एंड और कॉलेज एंड हैं. यह स्टेडियम न केवल क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि हॉकी जैसे अन्य खेलों की मेज़बानी भी करता है.

क्रिकेट Naveen Singh kushwaha|
PAK vs BAN 2025, Gaddafi Stadium Pitch Stats & Records: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच से पहले जानिए गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर(Credit: X/@uzair_khakh)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team:  पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 01 जून (रविवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. गद्दाफी स्टेडियम को पहले लाहौर स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, वर्ष 1959 में स्थापित किया गया था और यह पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित है. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 27,000 है। यहां दो प्रमुख छोर पवेलियन एंड और कॉलेज एंड हैं. यह स्टेडियम न केवल क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि हॉकी जैसे अन्य खेलों की मेज़बानी भी करता है. गद्दाफी स्टेडियम लाहौर की घरेलू टीम का होम ग्राउंड है और यहां फ्लडलाइट्स की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे दिन-रात्रि मुकाबलों का आयोजन संभव होता है. पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच से पहले जानिए कैसे चुनें बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. अब सलमान अली आगा की टीम इस तीसरे और अंतिम मुकाबले में भी जीत हासिल करके क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखती है. पाकिस्तान ने दोनों मैचों में बांग्लादेश को ऑलआउट करते हुए आत्मविश्वास बढ़ाया है, जबकि बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में हार से बचकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी. जहां की पिच तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हुई है.

यहाँ गद्दाफी स्टेडियम में T20 रिकार्ड्स और स्टैट्स

कुल T20 मैच: इस मैदान पर अब तक कुल 31 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं.

पहली पारी में जीत: 31 में से 20 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जो दर्शाता है कि यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना अधिक फायदेमंद साबित होता है.

दूसरी पारी में जीत: वहीं 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है, जो बताता है कि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए चुनौती थोड़ी कठिन रही है.

पहली पारी का औसत स्कोर: यहां T20 मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 165 रन रहा है, जो एक प्रतिस्पर्धी स्कोर माना जाता है.

दूसरी पारी का औसत स्कोर: दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए औसतन 146 रन बने हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि लक्ष्य का पीछा करना कठिन साबित होता है.

सबसे बड़ा स्कोर: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर 209/3 (20 ओवर में) का सर्वोच्च स्कोर बनाया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है.

सबसे कम स्कोर: न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ केवल 94 रन पर सिमट गई थी (15.3 ओवर), जो गद्दाफी स्टेडियम का सबसे कम T20 स्कोर है.

सबसे बड़ा सफल पीछा: पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 176 रन का लक्ष्य 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल किया था, जो इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है.

सबसे कम सफल डिफेंस: पाकिस्तान महिला टीम (PAKW) ने बांग्लादेश महिला टीम (BANW) के खिलाफ केवल 126/7 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया था, जो इस मैदान पर डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है.

मोस्ट रन: गद्दाफी स्टेडियम में T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बाबर आज़म हैं. उन्होंने 2017 से 2024 के बीच इस मैदान पर 21 मैचों में 21 पारियां खेलीं और 722 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रहा है, जो एक शतक भी है. बाबर का औसत 42.47 और स्ट्राइक रेट 137.52 रहा है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए, जबकि दो बार शून्य पर आउट भी हुए। उन्होंने कुल 73 चौके और 14 छक्के लगाए हैं.

बेस्ट बल्लेबाजी फिगर: गद्दाफी स्टेडियम T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे उच्च स्कोर में से एक मोहम्मद रिजवान का है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 फरवरी 2021 को खेले गए मैच में नाबाद 104 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 162.50 रहा.

मोस्ट विकेट:  गद्दाफी स्टेडियम में T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हरिस रऊफ हैं. उन्होंने 2020 से 2025 के बीच 12 मैचों में 12 पारियों में कुल 250 गेंदें फेंकी और 18 विकेट हासिल किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4 विकेट 18 रन के रूप में दर्ज है। हरिस रऊफ का औसत 20.22 और इकॉनमी रेट 8.73 है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 13.88 गेंद प्रति विकेट रहा है.

बेस्ट गेंदबाजी फिगर: गद्दाफी स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन ड्वेन प्रेटोरियस का है. उन्होंने 13 फरवरी 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उनका इकॉनमी रेट इस मैच में केवल 4.25 रहा, जो टी20 प्रारूप में बेहद प्रभावशाली माना जाता है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot

ट्रेंडिंग टॉपिक

कोरोनावायरस लाइव मैप भारत Haryana Assembly ElectionsNarendra ModiVijay MallyaDelhi WeatherRohit SharmaVirat KohliMS DhoniRahul GandhiSalman Khan
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel