
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Headingley Pitch Records And Stats: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जाएगा. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड के लीड्स शहर में स्थित एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित स्टेडियम है, जिसकी स्थापना वर्ष 1890 में हुई थी. यह मैदान यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है और इसे क्रिकेट प्रेमियों के बीच हेडिंग्ले ग्राउंड्स के नाम से भी जाना जाता है. इसकी दर्शक क्षमता लगभग 17,000 है. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के साथ शुरुआत करने उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी प्लेइंग इलेवन
मैदान के दो प्रमुख छोर कर्कस्टॉल लेन एंड (Kirkstall Lane End) और फुटबॉल स्टैंड एंड (Football Stand End) हैं. यह मैदान UTC +01:00 टाइम ज़ोन के अंतर्गत आता है और टेस्ट क्रिकेट, वनडे तथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए मशहूर है. हेडिंग्ले न केवल इंग्लैंड बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक स्थलों में से एक माना जाता है.
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट और आँकड़े(Headingley Pitch Report And Stats)
कुल मैच: लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड ने 1899 से अब तक 84 टेस्ट मैचों की मेज़बानी की है. यह मैदान इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा टेस्ट मैचों की मेज़बानी करने वाले स्टेडियमों में दूसरे स्थान पर है.
स्टेडियम की दर्शक क्षमता: वर्तमान में हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की बैठने की क्षमता 18,350 है. यह स्टेडियम यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है और इसके साथ एक ही परिसर में हेडिंग्ले रग्बी स्टेडियम भी स्थित है.
पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम की जीतें: इस मैदान पर 29 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है, जो दर्शाता है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना कुछ हद तक फायदेमंद रहा है.
पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम की जीतें: यहां 36 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिसमें पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है. इससे पता चलता है कि शुरुआती परिस्थितियाँ गेंदबाज़ों के लिए मददगार रहती हैं.
पहली पारी का औसत स्कोर: हेडिंग्ले में टेस्ट की पहली पारी का औसत स्कोर 298 रन है, जो दर्शाता है कि शुरुआती पिच बैटिंग के लिए अनुकूल रहती है.
दूसरी पारी का औसत स्कोर: दूसरी पारी में औसतन 291 रन बनते हैं, यानी पिच मैच के दूसरे हिस्से में भी बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद देती है.
तीसरी पारी का औसत स्कोर: तीसरी पारी में यह औसत गिरकर 239 रन हो जाता है, जो बताता है कि पिच धीरे-धीरे धीमी और गेंदबाज़ों के लिए मददगार हो जाती है.
चौथी पारी का औसत स्कोर: चौथी पारी का औसत मात्र 165 रन है, जिससे यह साफ होता है कि रन चेज़ करना इस मैदान पर चुनौतीपूर्ण होता है.
हेडिंग्ले में सर्वोच्च टीम स्कोर: इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 653/4 डिक्लेयर है, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 193 ओवर में जुलाई 1993 में बनाया था.
हेडिंग्ले में सबसे कम टीम स्कोर: हेडिंग्ले पर सबसे कम स्कोर 61 रन रहा है, जो वेस्टइंडीज ने अगस्त 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे. यह स्कोर 26.2 ओवर में ही सिमट गया था.
टेस्ट में हेडिंग्ले पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर(Highest Individual Score): सर डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन बनाकर हेडिंग्ले में टेस्ट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया. उन्होंने इन 334 रनों में से 309 रन एक ही दिन में बनाए, जो आज तक एक रिकॉर्ड है.
टेस्ट में हेडिंग्ले पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन(Best bowling figures): इंग्लैंड के बॉब विलिस ने जुलाई 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट पर 43 रन लेकर हेडिंग्ले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड बनाया। यह वही ऐतिहासिक मैच था जिसे "Botham’s Test" कहा जाता है.
टेस्ट में हेडिंग्ले पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़(Most Runs): डॉन ब्रैडमैन ने हेडिंग्ले में टेस्ट क्रिकेट में कुल 963 रन बनाए हैं, जो अब तक सबसे ज़्यादा हैं. इंग्लिश बल्लेबाज़ों में ज्योफ्री बॉयकॉट (897 रन) और जॉन एडरिच (849 रन) का नाम इसके बाद आता है.
टेस्ट में हेडिंग्ले पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़(Most Wickets): स्टुअर्ट ब्रॉड ने हेडिंग्ले में 12 टेस्ट मैचों में 54 विकेट लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज़ द्वारा इस मैदान पर सर्वाधिक है. उन्होंने यह उपलब्धि 2008 से 2023 के बीच हासिल की.