MPL Kit Sponsor of Team India: टीम इंडिया की जर्सी पर अब एमपीएल आएगा नजर, बीसीसीआई ने तीन साल के लिए बनाया किट स्पॉन्सर

टीम इंडिया की जर्सी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए एमपीएल से डील की है. इसी के साथ ही टीम इंडिया की जर्सी पर अब एमपीएल नजर आएगा. बीसीसीआई ने यह करार तीन साल के लिए किया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने आज खुद ट्वीट के माध्यम से दी.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नई दिल्ली, 17 नवंबर. टीम इंडिया (Team India) की जर्सी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए एमपीएल (Mobile Premier League) से डील की है. इसी के साथ ही टीम इंडिया की जर्सी पर अब एमपीएल नजर आएगा. बीसीसीआई ने यह करार तीन साल के लिए किया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने आज खुद ट्वीट के माध्यम से दी.

ज्ञात ही कि बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से किट स्पॉन्सर का करार मोबाइल प्रीमियर लीग यानि एमपीएल से किया है. इसके साथ ही भारतीय पुरुष टीम, महिला टीम सहित अंडर-19 टीमों की जर्सियों पर अब एमपीएल नजर आनेवाला है. वहीं नाइकी ने साल 2016 से 2020 तक पांच साल के लिए बीसीसीआई से डील की थी. जिसके लिये उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया था. यह भी पढ़ें-Team India Squad for Australia Tour: BCCI ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को आराम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

BCCI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के फैसले के बाद एमपीएल अब नाइकी की जगह लेगी जो कि टीम इंडिया की जर्सी पर अब तक दिखाई पड़ती थी. वैसे एमपीएल इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग की दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की टीम आरसीबी से जुड़ी हुई है.

Share Now

\