Team India Squad for Australia Tour: BCCI ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को आराम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम (Team India) के 'स्‍क्‍वाड' का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने तीनों प्रारूपों (वनडे, टी20आई और टेस्‍ट) के लिए टीम की घोषणा की. पहले वन डे सीरीज फिर टी-20 सीरीज और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) होंगे. वनडे और टी-20 सीरीज के लिए केए राहुल (KL Rahul) को वाइस कैप्टन बनाया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समाप्त हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को फिटनेस संबंधी कारणों के चलते किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं पहली बार नवदीप सैनी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा टी-20 टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है.

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कैप्टन), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (वाइस कैप्टन), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज.

BCCI का ट्वीट:

वनडे टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (वाइस कैप्टन और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.

T20 टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (वाइस कैप्टन और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर और वरुण चक्रवर्ती.