Batsmen With Most Runs In IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, जड़ें हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें टॉप-5 बल्लेबाज
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2024) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. Virat Kohli on RCB's IPL 2025 Squad: विराट कोहली ने जताया भरोसा, कहा- रजत पाटीदार को मिलेगा सभी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन, देखें वीडियो

आईपीएल में बल्लेबाजों की तूती बोलती है. इस टूर्नामेंट में हर सीजन बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते है. हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई कीर्तिमान ध्वस्त होते हैं. आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए बड़े स्कोर बनाना भी कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है. इस लीग में अब तक अधिकतर मौकों पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. ऐसे में चलिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं.

आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली: आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक इस लीग में विराट कोहली ने 252 मैचों की 244 पारियों में 38.66 की औसत से 8004 रन बनाएं हैं. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 131.97 का रहा है. आईपीएल इतिहास विराट कोहली आठ शतक और 55 अर्धशतक लगा चुके हैं.

शिखर धवन: इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का दर्ज है.शिखर धवन ने आईपीएल में 222 मैचों की 221 पारियों में 35.25 की औसत से 6729 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन का स्ट्राइक रेट 127.14 की स्ट्राइक रेट रहा है. शिखर धवन ने इस लीग में दो शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. आईपीएल में अब तक रोहित शर्मा 257 मैचों की 252 पारियों में 29.2 की औसत से 6628 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने ये रन 131.14 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस लीग में रोहित शर्मा अब तक दो शतक और 43 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

डेविड वॉर्नर: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर मौजूद हैं. डेविड वॉर्नर ने 184 मैचों की 184 पारियों में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 139.77 का रहा है. आईपीएल में डेविड वॉर्नर के बल्ले से चार शतक और 62 अर्धशतक लगा चुके हैं.

सुरेश रैना: चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज हैं. सुरेश रैना ने 205 मैचों की 200 पारियों में 32.51 की औसत से 4043 रन बनाए हैं. सुरेश रैना ने ये सभी रन 136.73 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान सुरेश रैना ने एक शतक और 39 अर्धशतकीय पारी खेली हैं.