चार्ल लैंगवेल्ट और डेनियल विटोरी बने बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच
मोहम्मद नबी और राशिद खान (Photo Credits : IANS)

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट (Charl Langeveldt) और न्यूजीलैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को क्रमश : तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी का कोच नियुक्त किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, लैंगवेल्ट दो साल के लिए कोच चुना गया है जबकि विटोरी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम को कोच रहेंगे.

लैंगवेल्ट कॉर्टनी वाल्श की जगह लेंगे, जिनका कि विश्व कप समाप्त होने के बाद अनुबंध खत्म हो गया था. विटोरी इस साल भारत दौरे के दौरान बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे. लैंगवेल्ट इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के कोच रह चुके हैं. विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को कोचिंग दे चुके हैं.