Bangladesh Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team, 2nd T20I Match Scorecard Update: बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी सात दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिलहट (Sylhet) के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) की टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 12 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में बांग्लादेश की अगुवाई निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) कर रहीं हैं. जबकि, आयरलैंड की कमान गैबी लुईस (Gaby Lewis) के हाथों में हैं. Bangladesh Women vs Ireland Women, 2nd T20I Match Live Toss Update: आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
Bangladesh Women vs Ireland Women | 2nd T20i
Bangladesh need 135 runs to win
Match Details 👉: https://t.co/rNs3hOR04k#BCB #BANWvIREW #HomeSeries #T20 #womenscricket pic.twitter.com/gKygyL32bk
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 7, 2024
इस बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद आयरलैंड की टीम का आगाज रहा शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 34 रन बोर्ड पर लगा दिए. आयरलैंड की ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 134 रन बनाए. आयरलैंड की तरफ से लौरा डेलानी ने सबसे ज्यादा 35 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान लौरा डेलानी ने 25 गेंदों पर चार चौके लगाए. लौरा डेलानी के अलावा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 32 रन बनाए.
दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम को नाहिदा अख्तर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. नाहिदा अख्तर के अलावा फाहिमा खातून, जहाँआरा आलम और जन्नतुल फ़िरदुस ने एक-एक विकेट लिए. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 135 रन बनाने हैं. बांग्लादेश की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. जबकि, आयरलैंड की टीम दूसरा टी20 अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.