Bangladesh Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 6th Match: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Womens T20 World Cup 2024) का आगाज हो गया हैं. टी20 वर्ल्ड कप का छठवां मुकाबला आज बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. बांग्लादेश की कमान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) के हाथों में हैं. जबकि इंग्लैंड की कप्तानी हीदर नाइट (Heather Knight) करेंगी. India Women vs New Zealand Women, 4th Match Scorecard: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की निराशाजनक शुरूआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया; यहां देखें INDW बनाम NZW मैच का स्कोरकार्ड
इस मैच से इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने दो वॉर्म-अप मुकाबले खेले थे. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे मैच में टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था.
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट के खोकर 119 रन बनाए थे. इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गवां कर 103 रन ही बना पाई थी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच अब कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम को पहली जीत की तलाश हैं. आकंड़ों से साफ जाहिर होता हैं कि इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी हैं.
पिच रिपोर्ट:
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर स्पिनरों को भी अच्छी मदद मिलती है. इस पिच पर गेंदबाजी करते समय धीमी गति से टर्न लेने वाले गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहता है. लेकिन बॉउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज भी फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 135 रन है. यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही हो सकता है.
मौसम रिपोर्ट
शारजाह के लिए मौसम पूर्वानुमान में मैच के दौरान दोपहर में धूप खिलने की संभावना बनी हुई हैं. जबकि बारिश की न्यूनतम संभावना होने की भविष्यवाणी की गई है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
बांग्लादेश: शाति रानी, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, तेज नेहर, निगार सुल्ताना (कप्तान व विकेटकीपर), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खातून, निहादा अख्तर, मारूफा अख्तर.
इंग्लैंड: डैनी व्याट, एलिस कैप्सी, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, डेनियल गिब्सन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.