Bangladesh Women National Cricket Team vs Scotland Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 1st Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का आगाज आज से हो गया हैं. टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने शानदार जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरूआत की हैं. बांग्लादेश की कमान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) के हाथों में हैं. जबकि स्कॉटलैंड की कप्तानी कैथरीन ब्राइस (Kathryn Bryce) कर रहीं हैं. Bangladesh Women vs Scotland Women, 1st Match Scorecard: पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को महज 119 रन पर रोका, सास्किया हॉर्ले को मिले 3 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच अब कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, स्कॉटलैंड की टीम को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी हैं.
यहां देखें BAN W बनाम SCO W मैच का स्कोरकार्ड:
First win in a decade 🇧🇩
Bangladesh have made a positive start to the Women's #T20WorldCup 2024 with their first win since 2014 in the tournament 👏#WhateverItTakes | #BANvSCO: https://t.co/KsuiI5HHvc pic.twitter.com/133vxutSRo
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 3, 2024
2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के टीम का आगाज बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 26 रन बोर्ड पर जड़ दिए. बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 119 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से शोभना मोस्टोरी ने सबसे ज्यादा 36 रनों की उम्दा पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान शोभना मोस्टोरी ने 38 गेंदों पर दो चौके भी जड़ें. शोभना मोस्टोरी के अलावा शाति रानी ने 29 रन बनाए.
स्कॉटलैंड की टीम को कप्तान कैथरीन ब्राइस ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. स्कॉटलैंड की ओर से सास्किया हॉर्ले ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की. सास्किया हॉर्ले के अलावा कैथरीन ब्राइस, ओलिविया बेल, कैथरीन फ़्रेज़र ने एक-एक विकेट लिए. स्कॉटलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 12 रन पर टीम को पहला तगड़ा झटका लगा.
स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 103 रन ही बना सकीं. स्कॉटलैंड की तरफ से सारा ब्राइस ने सबसे ज्यादा नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली. सारा ब्राइस के अलावा कैथरीन ब्राइस और ऐल्सा लिस्टर 11-11 रन बनाई. बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाई. रितु मोनी के अलावा मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान ने एक-एक विकेट लिए.