BAN vs AFG 1st Test Match 2019: कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच में ही राशिद खान ने रचा इतिहास
राशिद खान टेस्ट कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही अर्द्धशतक और पांच विकेट लेने वाले सबसे यंगेस्ट कैप्टन बन हैं. उनसे पहले यह कारनामा 1905 में स्टेनली जैक्सन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. वहीं 1982 में इमरान खान ने इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था. तीसरी बार ये कमाल शाकिब अल हसन ने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.
Bangladesh vs Afghanistan 1st Test Match 2019: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में बांग्लादेश के सामने 342 रन बनाए. टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी कर रहे राशिद खान (Rashid Khan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी मेहमान टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
बता दें कि अपने इस उम्दा प्रदर्शन के साथ ही राशिद खान टेस्ट कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही अर्द्धशतक और पांच विकेट लेने वाले सबसे यंगेस्ट कैप्टन बन हैं. उनसे पहले यह कारनामा 1905 में स्टेनली जैक्सन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. वहीं 1982 में इमरान खान ने इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था. तीसरी बार ये कमाल शाकिब अल हसन ने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. वहीं अब 10 साल बाद राशिद खान ने ये उपलब्धि को सबसे कम उम्र में दोहराते हुए अपने नाम कर लिया है. यह भी पढ़ें- AFG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: सलमान खान के सुपरहिट गाने पर मोहम्मद शहजाद, राशिद खान और कप्तान गुलबदीन नाइब ने लगाए ठुमके, देखें फनी वीडियो
वहीं बात करें राशिद खान के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपने 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 61 गेदों का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं गेंदबाजी के दौरान 19.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 55 रन खर्च कर पांच विकेट लिए.