Bangladesh National Cricket Team Beat Pakistan National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला गया. मुकाबले के पांचवें दिन बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को दस विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया हैं. बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 23 रन बना लिए थे. पाकिस्तान की टीम अभी भी 94 रन पीछे थीं. पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) 12 रन और कप्तान शान मसूद (Shan Masood) 9 रन बनाकर खेल रहे थे. Bangladesh Beat Pakistan, 1st Test Day 5 Scorecard: बांग्लादेश का करिश्माई उलटफेर, पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हराकर रचा इतिहास; 10 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत
पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कोहराम मचा दिया. 12 ओवर की आखिरी गेंद पर हसन महमूद ने कप्तान शान मसूद को 14 रन पर आउट कर पाकिस्तान की टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया. इसके बाद मेहदी हसन मेराज़ ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. मेहदी हसन मेराज़ के अलावा शाकिब ने तीन विकेट झटके. दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 55.5 ओवर में महज 146 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थीं. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. मोहम्मद रिज़वान के अलावा बाबर आजम ने 22 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 6.3 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से जाकिर हसन ने सबसे ज्यादा नाबाद 15 रनों की पारी खेली. के अलावा ने रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक रावलपिंडी में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा.
पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह
शान मसूद का जल्द पारी घोषित करना
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पहली पारी में पारी घोषित करके सबसे बड़ी गलती की. कप्तान शान मसूद ने बांग्लादेश की टीम को हल्के में लिया और पहली पारी 448 रनों की घोषित कर दी.
मुशफिकुर रहीम ने मचाया कोहराम
बांग्लादेश की पहली पारी 167.3 ओवरों में 565 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की टीम ने 117 रनों की बढ़त बना ली थीं. बांग्लादेश की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 191 रन बनाए हैं. रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बेहतरीन शतक जड़ दिया. मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 200 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां शतक पूरा किया. इसके साथ ही मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं.
गेंदबाजों ने किया निराश
रावलपिंडी में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया. कप्तान शान मसूद ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट करने के लिए सात गेंदबाजों का उपयोग किया, लेकिन गेंदबाज विकेट लेने में कायमाब नहीं हुए. जब बांग्लादेश की पूरी टीम आलआउट हुई तब तक बहुत देर हो चूका था. पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने 565 रन बना लिए थे.