BRN vs BHU, ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: हाइडर बट्ट और अहर बिन नासिर की धमाकेदार पारियों से बहरीन ने भूटान को 90 रनों से हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

बहरीन ने भूटान को 90 रनों के बड़े अंतर से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में बहरीन के हाइडर बट्ट की 68 रनों की विस्फोटक पारी और अहर बिन नासिर के 62 रनों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के हीरो हाइडर बट्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया. उनकी 68 रनों की पारी ने बहरीन को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की

ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 (Photo: @ThailandCricket)

Bhutan National Cricket Team vs Bahrain National Cricket Team Match Scorecard: भूटान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बहरीन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी( ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier B) 2024 का 10वां मैच 23 नवंबर(शनिवार) को दोहा (Doha) के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (West End Park International Cricket Stadium) में खेला गया. बहरीन ने भूटान को 90 रनों के बड़े अंतर से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में बहरीन के हाइडर बट्ट की 68 रनों की विस्फोटक पारी और अहर बिन नासिर के 62 रनों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के हीरो हाइडर बट्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया. उनकी 68 रनों की पारी ने बहरीन को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. यह भी पढ़ें: थाईलैंड ने रोमांचक मुकाबले में बहरीन को 2 विकेट से हराया, अली दाऊद की 4 विकेट नहीं रोक पाई हार, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

भूटान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बहरीन की शुरुआत धीमी रही, लेकिन हाइडर बट्ट और अहर बिन नासिर की साझेदारी ने पारी को स्थिरता दी. हाइडर बट्ट ने 47 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. वहीं, अहर बिन नासिर ने 38 गेंदों में 62 रन जोड़े, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. भूटान के गेंदबाजों में तेनज़िन वांगचुक ने चार विकेट लेकर बहरीन को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 41 रन देकर 4 अहम विकेट झटके। दवा दवा ने भी 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. बहरीन ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 175 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

भूटान बनाम बहरीन मैच का स्कोरकार्ड

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भूटान की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. बहरीन के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भूटान के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया. भूटान की ओर से कप्तान रंजुंग मिक्यो दोर्जी ने नाबाद 23 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया. भूटान ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 85 रन बनाए. बहरीन के लिए रिज़वान बट्ट ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए. इमरान अनवर ने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

Share Now

\