कुत्ते के काटने की वजह से ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

मैच के कुछ दिन पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ को उनके ही पालतू कुत्ते ने काट लिया है. कुत्ते के काटने के वजह से उन्हें हाथ में गंभीर चोट आई है और हाथ में टांके भी लगे हैं.

कुत्ते के काटने से चोटिल हुआ खिलाडी (Photo Credit: Instagram, Facebook)

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया में जल्द ही घरेलु सीजन की शुरुआत होने वाली है. इस क्रिकेट सीजन की शुरुवात वन डे मैच से होनी है. लेकिन मैच के कुछ दिन पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ डी आर्की शॉर्ट को उनके ही पालतू कुत्ते ने काट लिया है. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल डी आर्की शॉर्ट मैच से पहले एक अच्छा समय व्यतीत करने के लिए अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रहे थे. लेकिन इसी बीच उनको कुत्ते ने काट लिया. कुत्ते ने उन्हें इस कदर काटा है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. आर्की के पिट बुल डॉग ने उन्हें हाथ पर काटा है.

JLT One-Day Cup में डी आर्की शॉर्ट की टीम का मुकाबला NSW से होना है. हाथ पर लगी गंभीर इस गंभीर चोट के कारण डी आर्की अब न तो बल्ला पकड़ पा रहे हैं और न ही वो कैच पकड़ने में समर्थ हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक़ डी आर्की के डॉक्टर निक जोन्स ने कहा कि दो हफ्ते पहले आर्की कुत्ते के साथ खेल रहे थे. उसी वक्त कुत्ते ने उनको हाथ में काट लिया. कुत्ते के काटने के वजह से उन्हें हाथ में गंभीर चोट आई है और हाथ में टांके भी लगे हैं. यह भी पढ़ें- एशिया कप 2018: घरेलु क्रिकेट में धमाल मचाने वाला ये भारतीय खिलाड़ी हांगकांग के खिलाफ कर सकता है डेब्यू

बता दें कि डी आर्की को बिग बैश लीग में शानदार परफॉर्मेंस के बाद JLT टीम में शामिल किया गया था. उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन टीम में एंट्री की है. इससे पहले 3 वनडे खेलते हुए 83 रन और 10 टी-20 खेलते हुए 377 रन बनाए हैं. यह भी पढ़ें- विदेश में जन्मा टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिस ने कवर्स में रोके सैकड़ों रन, लंबे छक्के लगाकर जिताए कई मैच

Share Now

\