मुंबई: मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. अपने पहले दो मुकाबलों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हारे थे. उसके बाद पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वापसी की और एक के बाद एक लगातार चार मैचों में जीत हासिल की. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने 8 अंक हासिल कर लिए. Mohammed Shami In World Cup: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
सेमीफाइनल की रेस से ऐसे बाहर होगी ऑस्ट्रेलिया
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है और सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में एक भी है. हालांकि, अभी तक सेमीफाइनल में केवल टीम इंडिया की जगह पक्की हुई है, इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से अभी भी बाहर भी हो सकता है. जानें ऐसे कौनसे समीकरण बन सकते हैं, जिनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं, और उन्होंने अभी बाकी बचे 3 मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के ये तीन मैच इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ है. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ये तीनों मुकाबले गवां देती है, तो सीधे तौर पर सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है.
अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इन बाकी बचे तीन मैचों में से दो मैच हार जाती है, तो भी सेमीफाइनल में रेस में बने रहने का खतरा पैदा हो सकता है, लेकिन इसके बाद भी अन्य टीमों के नतीजों से भी फर्क पड़ेगा.
अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों में से कोई अफगानिस्तान के खिलाफ हार जाती है, और बाकी दो मैच जीतती है तो भी उनके सेमीफाइनल की जगह पर खतरा मंडरा सकता है.
अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने इन बाकी बचे तीनों मुकाबलों को जीत जाती है, तो बिना किसी अन्य टीमों पर निर्भर रहे भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.