इस तेज गेंदबाज को बॉलिंग के दौरान निकल आता है खून, डॉक्टर्स भी नही बता पा रहें है वजह

क्रिकेट के गलियारों से से खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स का करियर फेफड़ों की बीमारी के कारण खतरे में नजर आ रहा है.

जॉन हेस्टिंग्स (Photo Credit: Getty)

क्रिकेट के गलियारों से से खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स का करियर फेफड़ों की बीमारी के कारण खतरे में नजर आ रहा है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हेस्टिंग्स जब भी गेंदबाजी करते हैं उनके फेफड़ों से खून बहना शुरू हो जाता है. डॉक्टर्स हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि उन्हें कौन सी बीमारी है. बहरहाल इस बीमारी के कारण हेस्टिंग्स ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से दुरी बना ली है.

हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए  1 टेस्ट और 29 वनडे मैच खेले हैं. हेस्टिंग्स ने पिछले साल ही वनडे और टेस्ट मैचों से सन्यास की घोषणा की थी. फिलहाल वो टी-20 में अभी भी खेल रहे हैं. इसके अलावा हेस्टिंग्स बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हैं. 32 साल के हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो स्टेशन आरएसएन से शुक्रवार को कहा, मेरे लिए शायद बीते तीन-चार महीनों का यह समय बेहद मुश्किल रहा है. जब भी मैं तैयार होता हूं और गेंदबाजी करने जाता हूं मेरे बलगम में खून आने लगता है.'

हेस्टिंग्स ने भावुक होते हुए कहा, मैंने इस खेल को पूरी जिंदगीभर खेला है, और आगे भी खेलना चाहता हूं. उन्होंने कहा मैं पूरे विश्वभर में क्रिकेट खेलना चाहता हूं. इसी कारण मैंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Share Now

\