AUS W vs ENG W 2nd T20 2025 Live Streaming: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, इंग्लैंड करना चाहेगी वापसी, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
AUS vs ENG (Photo: X/@englandcricket/@AusWomenCricket)

Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team 2nd T20 2025 Live Streaming: महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 आज यानी 23 जनवरी को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 57 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे. जवाब में मेहमान टीम 141 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम दूसरे टी20 में वापसी करना चाहेगी. क्योंकि वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हार झेलना पड़ा था.

यह भी पढें: AUS W vs ENG W, 2nd T20I Match 2025 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

हीथर नाइट की अगुवाई में इंग्लैंड महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पहली जीत के तलाश में हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजी के ऊपर सभी की निगाहें होंगी. क्योंकि इस दौरे पर मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के दूसरे टी20 करो या मरो मुकाबला होगा, जिसे वह हर हाल में जितना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं.

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज यांनी 23 जनवरी गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला टी20 सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टी20 मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: बेथ मूनी (विकेट कीपर), जॉर्जिया वोल, फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट, एलिसा हीली, एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन

इंग्लैंड महिला टीम: मैया बाउचियर, डेनियल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, बेस हीथ, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर, डेनियल गिब्सन, लिन्सी स्मिथ