AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: मिशेल स्टार्क के तूफान में उड़े कैरेबियाई बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में दी मात

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मुकाबले में आज नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 15 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला अब 9 जून को लंदन के द ओवल मैदान में भारत के साथ है.

मिशेल स्टार्क (Photo Credits: Getty Images)

AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मुकाबले में आज नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 15 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला अब 9 जून को लंदन के द ओवल मैदान में भारत के साथ है.

बता दें कि आज टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 273 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज शाई होप ने आज 68 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.

यह भी पढ़ें- AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: नाथन कल्टर नाइल ने बनाया वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

शाई होप के अलावा वेस्टइंडीज के लिए आज क्रिस गेल ने 21, इविन लुइस ने 01, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 40, शिमरोन हेटमायेर ने 21, कप्तान जेसन होल्डर ने 51, आंद्रे रसेल ने 15, कार्लोस ब्रैथवेट ने 16, एशले नर्स ने नाबाद 19, शेल्टन कॉटरेल ने 01 और ओशाने थॉमस ने नाबाद 0 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए आज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. स्टार्क के अलावा पैट कमिंस ने दो और एडम जाम्पा ने एक विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

SL vs AUS 1st Test 2025: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होने के लिए फिट हुए स्टीव स्मिथ, जल्द शुरू करेंगे बल्लेबाजी

WI W vs BAN W 2nd ODI 2025 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज महिला बनाम बांग्लादेश महिला दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

WI W vs BAN W 2nd ODI 2025 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज महिला बनाम बांग्लादेश महिला दूसरे वनडे में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

WI W vs BAN W 2nd ODI 2025 Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी बांग्लादेश महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\