मुंबई: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन से मैच में अपनी पकड़ बना ली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 152 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 145 रन बना लिए थे.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों देशों के प्लेयर्स को काली पट्टी बांधकर खेलते नजर आए. दोनों ही देशों के खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखे हुए दिखाई दिए. अब इसके पीछे की वजह सामने आई है और वह यह है कि दोनों टीमों के प्लेयर्स क्वींसलैंड पुलिस को श्रद्धांजलि दे रहे थे. हाल ही में गोलीबारी में क्वींसलैंड पुलिस के दो जवान और एक आम नागरिक मारे गए थे. IND vs BAN 1st Test: इस मामले में उमेश यादव है नंबर 1 भारतीय तेज गेंदबाज, कपिल देव-वसीम अकरम को भी छोड़ा पीछे
बता दें कि ब्रिसबेन से करीब तीन घंटे की दूरी के एक गांव में हुई इस गोलीबारी की घटना ने ऑस्ट्रेलिया को हिला कर रख दिया हैं. क्वींसलैंड पुलिस के 26 साल के मैथ्यू अर्नॉल्ड और 29 साल के रचेल मैक्रो इस घटना में मारे गए थे. मैच शुरू होने से पहले रखा गया मौन इन्हीं की याद में था और इसके बाद पूरी तरह से भरे मैदान में खिलाड़ियों ने पुलिस के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. मिचैल स्टार्क और नाथन लॉयन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके. साउथ अफ्रीका की तरफ से सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. टीम के लिए काइल वेरयेने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए.