![AUS vs NZ ODI Series 2020: न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलियाई दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द AUS vs NZ ODI Series 2020: न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलियाई दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/NZ-784x441-380x214.jpg)
AUS vs NZ ODI 2020: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही चैपल-हेडली सीरीज का बाकी बचे दो मैच कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण स्थागित कर दिए गए हैं. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीत लिया था. सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च और तीसरा मैच 20 मार्च को खेला जाना था. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "न्यूजीलैंड ने सीमाओं पर पाबंदी लगा दी है जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. जो लोग बाहर से न्यूजीलैंड में आएंगे उन्हें 14 दिन तक दूसरे लोगों से अलग रहने को कहा गया है."
बयान में कहा गया है, "इसका असर यह हुआ कि सीमाओं पर पाबंदी लगने से पहले हमें अपनी टीम को न्यूजीलैंड से वापस बुलाना पड़ रहा है और इसी कारण वह चैपल-हेडली सीरीज के बाकी बचे दो वनडे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएगी." इसी बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा भी रद्द होगा जहां दोनों टीमों के के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI Match 2020: न्यूजीलैंड ने सीरीज पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें कई बड़े रिकॉर्ड
एनजेडसी ने कहा, "इस कदम का मतलब है कि तीन मैचों की T20 सीरीज भी नहीं हो पाएगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अगर न्यूजीलैंड आती है तो उसे 14 दिन अलग रहना होगा."
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट भविष्य में इस सीरीज को आयोजित करने के लिए एक साथ काम करेगी."