AUS vs NZ Final, ICC T20 WC 2021: फाइनल मुकाबले में डेविड वार्नर रच सकते है अनोखा इतिहास, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ सकते है पीछे
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अबतक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सके हैं. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड 2 साल में तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की नजर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 6 साल से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के खिताबी सूखे को खत्म करने होगी.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी. ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. ये ऑस्ट्रलिया टीम के लिए अच्छी खबर हैं. वॉर्नर के फॉर्म में आने से ऑस्ट्रेलिया को भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में फायदा होगा. NZ vs AUS, ICC T20 World Cup Final: फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के पास इस वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. डेविड वार्नर आज के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. डेविड वार्नर टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से कुछ ही दूरी पर हैं.
डेविड वार्नर ने 6 मैचों में 236 रन बनाए हैं. वार्नर के अलावा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (269), पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (281) और बाबर आजम (303) रन बनाए हैं, अब ये तीनों दिग्गज बल्लेबाज टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में डेविड वॉर्नर के पास कोहली के 319 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका हैं. विराट कोहली ने 2014 टी20 कप में 319 रन बनाए थे, जहां उन्होंने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ दिया था, जिन्होंने 2009 में 317 रन बनाए थे.
बता दें कि 2014 के बाद से यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है, लेकिन डेविड वॉर्नर के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अबतक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सके हैं. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड 2 साल में तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की नजर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 6 साल से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के खिताबी सूखे को खत्म करने होगी.
इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी की हैं. एडम जम्पा ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर डेरिल मिचेल ने भी पुरे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस विश्व कप में मिचेल न्यूजीलैंड टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मिचेल ने 6 मैच में 197 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा ईश सोढ़ी ने भी 9 विकेट अपने नाम किए हैं.