Asia Cup 2023, IND vs PAK: पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, सभी धुरंधरों का प्लेइंग इलेवन में रहना तय

India vs Pakistan: इस बार एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत कल यानी 2 सितंबर को होगी. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला गया. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कल यानी 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. Virat Kohli Meets Specially-Abled Fan From Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पाक के दिव्यांग फैन से मिले विराट कोहली, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेट के मैदान पर जब भी टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. इस बार एशिया कप में दोनों टीमें कल यानी 2 सितंबर को आपस में भिड़ेंगी.

एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और नेपाल के खिलाफ 238 रनों की बड़ी जीत हासिल की. नेपाल के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला जमकर आग उगला. हालांकि, फैंस टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट में जब भी दोनों देशों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है.

बता दें कि टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. इसमें युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन सभी दिग्गजों का पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में रहना तय माना जा रहा है. वैसे तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.

चार साल बाद आपस में भिड़ेगी टीम इंडिया और पाकिस्तान

इस बार एशिया कप में कल यानी 2 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. चार साल बाद वनडे में दोनों टीमें भिड़ेंगी. इससे पहले साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. इस बार एशिया कप में तीन बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं तो ऐसा देखने को मिलेगा.

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मुकाबले नहीं खेल सकेंगे. केएल राहुल की जगह 2 सितंबर को युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

Share Now

Tags

Afghanistan Asia Cup Asia Cup 2023 Babar Azam bangladesh BCCI hardik pandya Jasprit Bumrah Kuldeep Yadav Nepal Pakistan Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shreyas Iyer Sri Lanka Team India Team India and Pakistan Team India vs Afghanistan Team India vs Bangladesh Team India vs Nepal Team India vs Pakistan Team India vs Sri Lanka Virat Kohli अफगानिस्तान एशिया कप एशिया कप 2023 कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया और अफगानिस्तान फैन्स टीम इंडिया और नेपाल टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम इंडिया और बांग्लादेश टीम इंडिया और श्रीलंका टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान टीम इंडिया बनाम नेपाल टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश टीम इंडिया बनाम श्रीलंका नेपाल पाकिस्तान बांग्लादेश बाबर आजम बीसीसीआई रविंद्र जडेजा रोहित शर्मा विराट कोहली श्रीलंका श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Match 2025 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या अफगानिस्तान के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match 2025 Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match Winner Prediction: दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को कांटे की टक्कर देने उतरेगी जिम्बाब्वे, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\